PAST
PERFECT CONTINUOUS TENSE- इस TENSE की पहचान वाक्य में आपको
से रहा था , से रही थी , से रहा थे
आदि मिलता है , दोस्तों इस TENSE
में से का संबंध समय TIME
से है ,.
1. वह एक घंटे से तुम्हारा इंतज़ार कर
रहा था – (एक घंटे से) इसमें से शब्द
का रिलेशन एक घंटे से है .
समय 2
प्रकार को होते है निश्चित समय और अनिश्चित समय !
निश्चित
समय (POINT OF TIME) जिसे हम DEFINITE भी कहते है –निश्चित समय में दिन- सोमवार .
मंगलवार , शनिवार (सप्ताह का कोई भी दिन ) ,
तारीख-
15 मार्च , 1 अप्रैल , 10 जून (कोई भी तारीख ) ,
महिना- मार्च अप्रैल , मई , सितम्बर ( साल का
कोई भी महिना ) ,
साल- 1999, 2000, 2008 2010 (कोई भी साल , वर्ष )
,
दिन का समय (सुबह , शाम , 9:00 बजे , 1:00 बजे ,
7:00 PM , 2:00 AM दिन का कोई भी समय )
अनिश्चित
समय (AMOUNT OF TIME) जिसे INDEFINITE भी कहा जाता है – इसके उदहारण इस प्रकार है
, कई दिनों से , कई सालो से , 1 साल से , 1 महीने से , 1 घंटे से , 15 मिनट से आदि
इसके उदहारण है , जहाँ पर हमे सही समय का ना पता हो उसे हम अनिश्चित समय मानते है
!
वह एक
घंटे से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा था एक घंटे से – यह अनिश्चित समय है !
वह 1999
से यहाँ पढ़ा रहा था - 1999 से – निश्चित समय है.
हम कई
दिनों से देख रहे थे - कई दिनों से – अनिश्चित समय है.
वह 10:00
से खेल रहा था - 10:00 से – निश्चित समय है .
PAST
PERFECT CONTINUOUS TENSE- से रहा था , से रही थी , से रहे थे .
SUBJECT
+ HAD BEEN + 1st FORM + ING + SINCE / FOR + OBJECT.
1. मैं सुबह से सोच रहा था – I had been thinking since morning
2. वह एक घंटे से अख़बार पढ़ रहा था – He had been reading newspaper for 1 hour.
3. वह तुम्हे 15 मिनट से घुर रहा था – He has been staring at you for 15 minutes.
4. वह कई दिनों से मुझसे बात करने की कोशिश
कर रहा था- He had been trying
to talk with you for many days.
5. राम कई सालो से कोशिश कर रहा था – Ram had been trying for many days.
6. वह सुबह से घर की सफाई कर रहा था - He had been cleaning the house since
morning.
7. हम कुछ दिनों से उसके बर्ताव को देख रहे
था – We had been observing his behavior for
some days.
8. वह 10 दिनों से डॉक्टरों की निगरानी में
रह रहा था – He had been in
doctors’ observation for 10 days.
9. वे कई सालो से ओलिंपिक खेलो की तैयारी कर
रहे थे – They had been
preparing for Olympic games for many years.
10. वह 3 हफ्तों से अभ्यास कर रहा था – He had been preparing for 3 weeks.
आये कुछ NEGATIVE, INTERROGATIVE,
INTERROGATIVE NEGATIVE SENTENCES बनाते है !
वह कई सालो से गीता पढ़ रहा था – He had been reading the Geeta for many
years.
वह कई सालो से गीता नही पढ़ रहा था. He had not been reading the Geeta for
many years.
क्या वह कई सालो से गीता पढ़ रहा था?- Had he been reading the Geeta for many
years?
क्या वह कई सालो से गीता नहीं पढ़ रहा था?- Had he not been reading the Geeta for
many years?
वह कई सालो से गीता क्यों पढ़ रहा था? –Why had he been reading the Geeta for
many years?
वह कई सालो से गीता क्यों नही पढ़ रहा था ? Why had he not been reading the Geeta
for many years?
वह कई सालो से गीता कहाँ पढ़ रहा था ? Where had he been reading the Geeta for
many years?
वह कई सालो से गीता कहाँ नही पढ़ रहा था?- Where had he not been reading the
Geeta for many years.?
वह कई सालो से गीता कब पढ़ रहा था ? Where had he been reading the Geeta for
many years?
वह कई सालो से गीता कब नही पढ़ रहा था ?- Where had he not been reading the
Geeta for many years?
वह कई सालो से गीता कैसे पढ़ रहा था ?- How had he been reading the Geeta for
many years?
वह कई सालो से गीता कैसे नहीं पढ़ रहा था ?- How had he not been reading the Geeta
for many years?
Translate these sentences
into Hindi-
1. Where had she been playing since
morning?
2. What had he been doing for last one
year?
3. You had been disturbing him for 2 days.
4. People had been voting for his party for
last 50 years.
5. I had been helping him since we first
met.
6. Ram will have been teaching him since 3rd
march 2020.
7. She had been cheating her husband for 2
months.
8. The police had been looking for his
since April 2020.
9. Sunil had been passing the secret
information for 15 days.
10. They had been listening to you for 5
days.
0 Comments