नमस्कार दोस्तों , आज इस पोस्ट में हम English Root Words की मदद से कुछ शब्द सिखने जा रहे है ! बहुत आसानी से आप ये words सिख पाएंगे और उन्हें याद भी कर पाएंगे! Root का Meaning हिंदी में जड़ होता है ! और जड़ से ही पेड़ की पहचान होती है! जब आप किसी शब्द की Root को समझ जायंगे तो आप आसानी से उस Word का meaning भी जान पाओगे तो दोस्तों इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और इन शब्दों को समझ कर इनका प्रयोग करें!
1. THEI (थी)
THEI इस Root का संबंध ईश्वर (God) और धर्म (Religion) से होता है! आगे हम देखंगे इस से बनाने वाले words!
THEIST (थीस्ट)
यह word दो Roots से बना है THEI और IST (Follower)! THEI का संबंध भगवान और धर्म से होता है और IST- का अर्थ जो उसको मानने
वाला या उस पर चलने वाला हो! आस्तिक कहा जाता है .
THEI + IST= THEIST – आस्तिक - वो जो ईश्वर और धर्म में विश्वास रखता है.
Ram Manohar is theist. He cannot cheat you.
2. ATHEIST (अथीस्ट)
इस word में तीन roots है A---THEI---IST A भी एक Root Word होता है! इसका अर्थ दूर होता
है (away)! ATHEIST का अर्थ जो भगवान और धर्म से दूर हो ! ना
मानाने वाला व्यक्ति ! नास्तिक होता है!
Bhagat Singh was atheist.
3. MONOTHEIST (मोनोथीस्ट)
MONO का मतलब एक होता है और THEIST का अर्थ आप अब जान हो चुके
हों . MONO + THEIST
जो व्यक्ति ये मानता हो की ईश्वर एक ही है! ऐसा व्यक्ति
धर्म के अनुसार भगवान नही चुनता इसका मानना ये है की God is One! जैसे की साईं
बाबा कहते है सबका मालिक एक !
4. POLYTHEIST (पोलीथीस्ट )
POLY का अर्थ कई (MANY) होता है! और इस root word से बहुत से शब्द बनते है ! जब POLY शब्द से
शुरू में आ जाये तो इसका अर्थ MANY (कई) होता है! POLYTHEIST
का अर्थ जो कई धर्मो, मतों और इश्वरो को मानता हो !
5. PANTHEIST (पैनथीस्ट)
pan का अर्थ सब जगह (all OVER) होता है! PANTHEIST जो व्यक्ति ये मानता हो की भगवान सब जगह और सभी धर्मो में है!
इस पोस्ट में हमने THEIST, ATHEIST,
MONOTHEIST, POLYTHEIST और PANTHEIST words को इनकी ROOT से सिखा है ! जब भी हम किसी
word को उसकी root से सीखते है तो हम use आसानी से याद करके उसका use कर सकते है !
THEI- related to God and Religion
IST- follower or one who believes
A- Away
MONO- Only One
POLY- Many
PAN- All Over
Hope this post is useful to you! Don’t forget to subscribe and follow us to
receive post updates!
0 Comments