कैसे हो दोस्तों , आपने अमेरिक का B1 B2 वीज़ा के लिए आवेदन किया था पर वीज़ा नहीं मिला , कई बार कोशिश की हर बार वीज़ा रिजेक्ट हो जाता है ! आज की इस पोस्ट में हम ऐसे कुछ कारणों के बार ने बात करेंगे जो वीज़ा रिजेक्ट करवाते है ! आपको पता होगा की भारत का दूसरा या तीसरा बंदा अमेरिका में जाकर काम करना और बसना चाहता है ! इसके लिए वो बहुत से तरीके अपनाता है! हर साल 2 से 3 लाख लोग B1 B2 वीज़ा का आवेदन करते है ! लेकिन 1 परसेंट से भी कम लोगों को वीज़ा मिलता है ! अमेरिका के वीज़ा के लिए लो 30 -35 लाख रूपए आराम से देते है ! लेकिन फिर भी कोई गारंटी नहीं होती की वीज़ा मिलेगा! इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की वीज़ा क्यों नहीं मिलता !
1 बहुत से लोग पासपोर्ट बनवाते ही वीज़ा के लिए
आवेदन कर देते है , जैसे की उनका मुख्य उदेश्य केवल वीज़ा के लिए अप्लाई करना है !
इस से वीज़ा ऑफिसर को लगता है की इस बन्दे का इरादा वापिस आने का नही है ! वो वीज़ा
रिजेक्ट कर देता है !
2. बैंक और इनकम टैक्स के जो भी डॉक्यूमेंट वीज़ा के
समय आप फाइल में लगाते हो वो बिलकुल फ्रेश होते है , इनकम टैक्स आपने अभी भरी है
और कई सालो की एक साथ ! वीज़ा ऑफिसर को ऐसा लगता है की ये सब आप अभी इसी लिए कर रहा
हो की आपको वीज़ा मिल जाये !बैंक में जिनता भी पैसे आप वीज़ा और घुमने की लिए खर्च
करने वाले हो वो बैंक में अभी डाला गया है , उस से पहले आपका खाते में इतने पैसे
नहीं थे !
3. आप घुमने जा रहे है इस यात्रा पर आपका 6-8 लाख
रुपया खर्च हो रहा है , इतना पैसा खर्चने के बाद आपके पास और कितने पैसे खाते में
बचते है ! इस बात पर वीज़ा ऑफिसर बहुत गौर करता है ! लेकिन आपके खाते में 6-8 लाख
रूपये खर्च होने के बाद बहुत कम पैसे बचते है ! इसीलिए वीज़ा ऑफिसर आपका वीज़ा
रिजेक्ट कर देता है !
4. इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालो के आप सही
जवाब नही देते , आप अपने कपड़ों , बोलचाल और व्यक्तित्व से वीज़ा ऑफिसर को संतुष्ट
नहीं कर पाते , आपकी इंटरव्यू की तैयारी अच्छी नही हुई !
5. नकली डॉक्यूमेंट के कारण आपका वीज़ा रिजेक्ट होता
है , जो डॉक्यूमेंट आपके नहीं है आप उनको आपना साबित करने के कोशिश करते हो इसीलिए
आपना वीज़ा रिजेक्ट होता है !
अमेरिकी एम्बेसी के वीज़ा
देने और ना देने के आपने नियम होते है , कई बार वो ऐसे बन्दे को वीज़ा दे देते है
जिसको विश्वास ही नही होता की मेरा वीज़ा लगेगा के नहीं . ऊपर दिए 5 कारणों के एक
बार धयान से जरुर पड़े और यात्रा की योजना बनाएं!
1 Comments
Thank you for sharing this.
ReplyDeleteGlobal Sydney Group is the best institute for PTE Coaching in Chandigarh. We have a fully equipped PTE laboratory with latest study material. Highly trained and PTE certified faculty always deliver best results. Pearson Test of English is a standardized English Language Proficiency Test designed for non-native speakers of English.
PTE Coaching in Chandigarh