सिंगापुर में बिना IELTS के पढाई और कमाई STUDY IN SINGAPORE , WITHOUT IELTS AND EARN WHILE YOU STUDY

 सिंगापुर में बिना IELTS के पढाई और कमाई STUDY IN SINGAPORE , WITHOUT IELTS AND EARN WHILE YOU STUDY

 नमस्कार दोस्तों

आशा करते है की आप सब अच्छे है और जिन्दगी में अच्छा कर रहे हों | आज की यह पोस्ट सिंगापुर स्टूडेंट वीजा के बारे में है |भारत व अन्य एशियाई देशो के स्टूडेंट हर साल हजारों की मात्रा में सिंगापुर पढने जाते है | सिंगापुर एशिया के सबसे बेहतर देशों में से एक है यह इंग्लिश स्पीकिंग देश है और यहाँ की मुद्रा डॉलर है | सिंगापुर एक विकशित और स्थायी इकॉनमी वाला देश यहाँ क्राइम ना मात्र होता है | सिंगापुर की एजुकेशन और सर्टिफिकेशन पुरे संसार में मान्य है और सिंगापुर में पढाई करने के बाद जॉब के बहुत अच्छे मौके मिलते है | सिंगापुर में पढाई करने के लिए ज्यादातर वो स्टूडेंट जाते है जिनका बजट कम होता है और कोई ENGLISH EXAM देना नही चाहते है , दूसरा सबसे बड़ा कारण ये है की सिंगापुर से पढाई के बाद दुसरे देशो में आगे की पढाई कर सकते है | या फिर काम करने के लिए जा सकते है | जिन स्टूडेंट्स का गैप ज्यादा है और फिर भी विदेश में जाकर पढना चाहते है तो  सिंगापुर उनके लिए एक सबसे बेहतर विकल्प है |

 

Crack IELTS Free

सिंगापुर में भाषा की दिक्कत ज्यादा नही होती क्यूंकि भारत के बहुत से लोग वहां बसे हुए है , आस पास के दुसरे देशो से भी लोग वहां रह रहे है | फिर भी इंग्लिश सिंगापुर की मुख्य भाषा है , सारा काम काज इसी भाषा में होता है | अगर आपकी English अच्छी है तो आपको पढाई और काम में वहां कोई परेशानी नही आएगी | कुछ ऐसे भी students होते है जो बिना इंग्लिश सीखे सिंगापुर चले जाते है | फिर क्या होता है की कॉलेज उनको इंग्लिश क्लास लगाने की कहते है अगर वो नही लगते तो उन पर फाइन कर दिया जाता है |
आज हम एक ऐसे कोर्स के बारे में बात करेंगे जो भारत व अन्य एशियाई देशो के स्टूडेंट्स करना पसंद करते है और हर साल एक कोर्स में एडमिशन लेने वालो की संख्या बढ़ रही है . इस कोर्स से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी हम इस पोस्ट में आपको देंगे . ताकि दाखिला लेने से पहले आप इन पहलुओं पर ध्यान दे और आपने आपको अच्छे से तैयार कर ले.

हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट Hospitality management

 हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट Hospitality management एक ऐसा कोर्स है जिसे ज्यादातर एशियाई स्टूडेंट्स करना पसंद करते है | इस कोर्स में आपको होटल में काम करना कम्युनिकेशन स्किल्स इम्प्रूव करना कुकिंग स्किल्स और होटल में हेल्पर्स आदि स्किल्स दिए जाते है | इस कोर्स की पॉपुलैरिटी के कई मुख्य कारण है . दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को IELTS एग्जाम देने की कोई जरूरत नही होती है . इंटरव्यू और मेडिकल एग्जामिनेशन की भी कोई जरूरत नही है | इसके लिए 10th  पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते है . आज तक इस कोर्स की वीजा सक्सेस रेट 99% रहा है | पहले 6 महीने स्टूडेंट्स को पढाई करनी होती है और बाद के 6 महीने आपको पेड इंटर्नशिप दी जाती है | पेड इंटर्नशिप PAID INTERNSHIP के लिए आपकी 90% से ज्यादा हजारी और हर एग्जाम आपको पास करना होता है | अगर आपकी 90% हजारी नही होती है तो आपको पेड इंटर्नशिप Paid Internship मिलने में काफी दिक्कत आ सकती है | इस course को करने में बाद आप होटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री कर सकते हो जिसके बाद आपको बड़ी आसानी से किसी अच्छे होटल में जॉब मिल सकती है | 6+6 में आपको study और एक्सपीरियंस दोनों मिलते है , ये करने के बाद अगर आप मास्टर डिग्री करते हो to आप सिंगापुर में ही settle हो सकते हो | मास्टर डिग्री करने  के बाद आपकी सैलरी कम से कम 2200 डॉलर महिना होती है , जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढता है वैसे वैसे सैलरी भी बढती है |

 पहले 6 महीने आपको केवल पढाई करनी होती है कॉलेज और सिंगापुर सरकार आपको पहले 6 महीने काम करने की परमिशन नही देता है | अगर कोई स्टूडेंट काम करता पकड़ा जाता है तो उसे कॉलेज से निकला और उस पर जुर्माना लगाया जाता है | कोई बार तो उसे वापिस भी भेज दिया जाता है | लेकिन तकरीबन हर स्टूडेंट चोरी छुपे काम करता है | बाद के 6 महीने आप काम सकते हो कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट देता है | सुरुआत में आपकी सैलरी 600-800 सिंगापुर डॉलर्स हो सकती है |

इस कोर्स के बारे में कुछ एजेंट्स बताते है की आप पहले 6 महीने काम कर सकते है तो ऐसा बिलकुल भी नही है | और वो ये भी बोलते है की आपकी सैलरी 800-1400 सिंगापुर डॉलर्स होती है | इसके लिए आपको एक बारे उन स्टूडेंट्स से जरुर बात करनी चाहिए जो पहले वहां पढ़ चुके है |

आपको हिदायत दी जाती है की अप्लाई करने से पहले एक बार रिसर्च जरुर कर ले . कॉलेज की फीस इस कोर्स के 4500-5500 डॉलर्स हो सकती है .यह कॉलेज और यूनिवर्सिटी पे निर्भर होता है |

 सिंगापुर जाने से पहले एक बात का ध्यान जरूर रख ले , वो ये है की सिंगापुर में बहुत से ऐसे कॉलेज और university है जो पढाई के बाद जॉब की permission ने देते | कुछ लोग थोड़े पैसे कमाने के चक्कर में students हो घुम् राह कर देते है की सिंगापुर में  वर्क परमिट मिलना बहुत आसान होता है , होता तो है लेकिन हर बात नही | इसके कुछ नियम होते है |

 सिंगापुर में पढने के फायदे

सिंगापुर में पढाई करने की कई फायदे है – सबसे पहला फायदा हो ये ही है की आप ज्यादा लम्बा गैप होने के बावजूद भी सिंगापुर में पढाई कर सकते है और बाद में आप किसी दुसरे देश में स्टडी वीसा या work परमिट अप्लाई कर सकते है | सिंगापुर के पढाई सभी देशो में मान्य है और students को बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटीज द्वारा एडमिशन दे दिया जाता है | पढाई के बाद अगर आप इंटरव्यू पास कर देते हो to आप सिंगापुर में ही जॉब कर सकते हो | आपको सिंगापुर work परमिट मिल सकता है | उसकी work परमिट का अनुभव आपको किस और देश में भी काम आ सकता है | सिंगापुर की education जॉब बेस्ड होती है वहां के कॉलेज कोशिश करते है की उनके सभी students को जॉब मिले , वो अपने पढाई में इसी बात पर जोर देते है | अगर आप होटल इंडस्ट्री में जॉब करते है तो आप अच्छी टिप में गेस्ट से ले पाते है , सिंगापुर में लोग कम से कम 5 डॉलर की टिप देते है | अगर आपकी पोजीशन बड़ी है तो आपको अच्छा इंसेंटिव भी मिलता है | सिंगापुर में एम्बेसी फी कॉलेज खुद pay करते है student को एम्बेसी भी नही pay करनी पड़ती |

 उम्मीद करते है इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके काम आने वाली है , कृपया कमेंट में हमे जरूर बताएं |

 सिंगापुर में बिना IELTS के पढाई और कमाई STUDY IN SINGAPORE , WITHOUT IELTS AND EARN WHILE YOU STUDY , Why Study in Singapore , Singapore Study Visa 

Post a Comment

0 Comments