FUTURE CONTINUOUS TENSE- RULES- USEFUL SENTENCES: CRACK IELTS FREE

 वे अख़बार पढ़ रहे होंगे , राम सोच रहा होगा , इस समय वे अभ्यास कर रहे होंगे , उमेश पतंग उड़ा रहा होगा , वह पकोड़े तल रही होगी , वह सब्जियां काट रहा होगा , वे मस्ती कर करे होंगे , वे खेल रहे होंगे , वह प्लेन उड़ा रहा होगा , सचिन सो रहा होगा ,

 

जब भी किसी वाक्य के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आ जाये तो वह वाक्य Future Continuous Tense का है , ऊपर दिए वाक्यों से आप Future Continuous Tense की पहचान समझ गये होंगे !

Future Continuous Tense- रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे

Subject + Will Be + 1st Form + ING + Object.

 

1.  दिल्ली में बारिश हो रही होगी- It will be raining in Delhi.

2.  वे शादि में नाच रहे होंगे – They will be dancing in the marriage.

3.  वह नाव चला रहा होगा- He will be sailing the boat.

4.  वे आ रहे होंगे – They will be coming.

5.  नेता जी भाषण दे रहे होंगे – The Leader will be delivering the speech.

6.  लोग उनका भाषण सुन रहे होंगे – People will be listening to his speech.

7.  बच्चे क्रिकेट खेल रहे होंगे – Children will be playing cricket.

8.  वह मिठाई बाँट रही होगी – She will be distributing the sweet.

9.  लोग उसका इंतज़ार कर रहे होंगे- People will be waiting for him.

10. वह लिख रहा होगा-  He will be writing.

अब हम सीखेंगे Negative नकारात्मक , Interrogative प्रशनवाचक  Interrogative Negative प्रशनवाचक नकारात्मक वाक्य बनाना !

वह कार चला रहा होगा . He will be driving a car.

वह कर नही चला रहा होगा . He will not be driving a car.

क्या वह कार चला रहा होगा?- Will he be driving a car?

क्या वह कर नही चला रहा होगा ? Will he not be driving a car?

वह कार कहाँ चला रहा होगा? Where will he be driving a car?

वह कार कहाँ नही चला रहा होगा ? Where will he not be driving a car?

वह कार क्यों चला रहा होगा ? Why will He be driving a car?

वह कार क्यों नही चला रहा होगा ? Why will he not be driving a car?

वह कार कैसे चला रहा होगा ?- How will he be driving a car?

वह कार कैसे नही चला रहा होगा ? How will he not be driving a car?

वह कार कब चला रहा होगा ?- When will he be driving a car?

वह कार कब नही चला रहा होगा ?- When will he not be driving a car?

 

What-

वह क्या कर रहा होगा? – What will he be doing?

वह क्या खा रही होगी ?- What will she be eating?

वे क्या सोच रहे होंगे ? What will they be thinking?

 

How-

वे खाना कैसे पका रहे होंगे ?- How will they be cooking food?

राधा कैसे पढ़ा रही होगी ? – How will Radha be teaching?

सचिन कैसे लिख रहा होगा ?- How will Sachin be writing?

 

Why-

वे क्यों लड़ रहे होंगे ? – Why will they be fighting?

वह क्यों आ रहा होगा ? Why will they be coming?

राम जॉब क्यों छोड़ रहा होगा ? Why will Ram be leaving the job?

 

When-

वह कब आ रहा होगा ? When will he be coming?

वे कब जा रहे होंगे ? When will they be going?

तुम कब सो रहे होंगे ?- When will you be sleeping?

 

Where-

वह कहाँ नाच रही होगी ? – Where will she be dancing?

कुमार विडियो कहाँ बना रहा होगा ? Where will Kumar be making video?

राजू कहाँ खेल रहा होगा ? – Where will Raju be playing?

 

Which-

वह कोन-सी फिल्म देख रहा होगा ?- Which movie will he be watching?

वह कोन-सा गाना सुन रहा होगा ?- Which song will he be singing?

राधा कोन-सी किताब पढ़ रही होगी ?- Which book Radha be reading?

 

Translate these sentences in Hindi-

1.  I will be doing some work on weekends.

2.  She will be joining a party on Sunday.

3.  We will be meeting by this time tomorrow.

4.  Ram will be making food.

5.  Will you be coming?

6.  How will they be doing?

7.  People will be protesting.

8.  They will be raising the slogans.

9.  Sunil will be jumping with joy.

10.  He will be attending the party.

दोस्तों ये था Future Continuous Tense, उम्मीद करते है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी . अगर आप English और IELTS में कही भी confused हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे .

Post a Comment

0 Comments