FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE - Rules- Useful- Expressions: Crack IELTS Free

 FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE

 

कैसे हो दोस्तों , उम्मीद करते है आप सभी मस्त होंगे . आज हम सिख रहे है FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE इस tense की पहचान वाक्य में - से रहा होगा, से रही होगी,  से रहे होंगे , मिलता है .

जैसे की – वह कई दिनों से सोच रहा होगा, वे सुबह से टीवी देख रहे होंगे , वह 2 घंटो से कपडे धो रही होगी , वे कई सालो से तुम्हारा इंतज़ार कर रहे होंगे , वह 1 साल से किताब लिख रहा होगा , राकेश 2 सालो से किरयाने की दुकान चला रहा होगा , वह कोरोना पर एक साल से रिसर्च कर रहा होगा, बच्चा सुबह से रो रहा होगा , वह 1:00 PM से हुम्हारा इंतज़ार कर रही होगी , वहाँ सुबह से बारिश हो रही होगी .

ऊपर दिए वाक्यों को एक बार ध्यान से पढने पर आप देखोगे की से शब्द का RELATION समय time से है . ENGLISH बनाते समय आपको समय के प्रकार का पता होगा जरूरी है .

ENGLISH GRAMMAR में समय TIME 2 प्रकार को होते है निश्चित समय और अनिश्चित समय !

निश्चित समय (POINT OF TIME) जिसे हम DEFINITE भी कहते है –निश्चित समय में दिन- सोमवार . मंगलवार , शनिवार (सप्ताह का कोई भी दिन ) ,

तारीख- 25 मार्च , 10 अप्रैल , 30 जून (कोई भी तारीख ) ,

 महिना- मार्च अप्रैल , मई , सितम्बर ( साल का कोई भी महिना ) ,

 साल- 1990, 200, 2008 2010 (कोई भी साल , वर्ष ) ,

 दिन का समय (सुबह , शाम , 7:00 बजे , 2:00 बजे , 7:00 PM , 4:00 AM दिन का कोई भी समय )

 

अनिश्चित समय (AMOUNT OF TIME) जिसे INDEFINITE भी कहा जाता है – इसके उदहारण इस प्रकार है , कई दिनों से , कई सालो से , 1 साल से , 1 महीने से , 1 घंटे से , 20 मिनट से आदि इसके उदहारण है , जहाँ पर हमे सही समय का ना पता हो उसे हम अनिश्चित समय मानते है !

 

FUTURE PERFECT CONTINUOUS TENSE- से रहा होगा, से रही होगी, से रहे होंगे

WILL HAVE BEEN + 1ST FORM + ING + SINCE / FOR + OBJECT

SUBJECT + WILL HAVE BEEN + 1ST FORM + ING + SINCE / FOR + OBJECT

 

Crack IELTS Free

 

1.  वह सुबह से पढ़ रहा होगा- He will have been reading since morning.

2.  राम एक घंटे से गाना गा रहा होगा .- Ram will have been singing a song for 1 hour.

3.  वे कई दिनों से सोच रहे होंगे – They will have been thinking for many days.

4.  बच्चे सुबह से खेल रहे होंगे – The children will have been playing since morning.

5.  वह 1 घंटे से किताब पढ़ रहा होगा – He will have been reading a book for one hour.

6.  वह कुछ समय से रो रही होगी – She will have been weeping for some time.

7.  दिनेश 9:00 AM से मूवी देख रहा होगा – Dinesh will have been watching movie since 9:00 PM.

8.  वह एक घंटे से आपनी पत्नी से बात कर रहा होगा – He will have been talking with his wife for one hour.

9.  रोहित 1:00 PM से तुम्हारी बातें सुन रहा होगा – Rohit will have been listening to you since 1:00 PM.

10. वह कई घंटो से नाच रहा होगा – He will have been dancing for many hours.

11.  

वह कई दिनों से सोच रहा होगा – He will have been thinking for many days., वे सुबह से टीवी देख रहे होंगे – They will have been watching TV since morning. , वह 2 घंटो से कपडे धो रही होगी – She will have been washing clothes for 2 hours. , वे कई सालो से तुम्हारा इंतज़ार कर रहे होंगे – They will have been waiting for you for many years. , वह 1 साल से किताब लिख रहा होगा – He will have been writing a book for one year. , राकेश 2 सालो से किरयाने की दुकान चला रहा होगा- Rakesh will have been running a departmental store for 2 years. , वह कोरोना पर एक साल से रिसर्च कर रहा होगा – He will have been conducting a research on Corona , बच्चा सुबह से रो रहा होगा – The Child will have been weeping since morning. , वह 1:00 PM से हुम्हारा इंतज़ार कर रही होगी – She will have been waiting for you since 1:00 PM. , वहाँ सुबह से बारिश हो रही होगी – It will have been raining since morning .

Let’s make some negative, interrogative, interrogative negative sentences-

वह सुबह से पढ़ रहा होगा . – He will have been reading since morning.

वह सुबह से नही पढ़ रहा होगा .- He will not have been reading since morning.

क्या वह सुबह से पढ़ रहा होगा ?- Will he have been reading since morning ?

क्या वह सुबह से नही पढ़ रहा होगा ? – Will he not have been reading since morning?

वह सुबह से क्यों पढ़ रहा होगा? – Why will he have been reading since morning?

वह सुबह से क्यों नही पढ़ रहा होगा ? – Will he not have been reading since morning?

वह सुबह से क्या पढ़ रहा होगा ? – What will he have been reading since morning?

वह सुबह से क्या नही पढ़ रहा होगा ?- What will he not have been reading since morning?

वह सुबह से कहाँ पढ़ रहा होगा ? – Where will he have been reading since morning?

वह सुबह से कहाँ नहीं पढ़ रहा होगा ? – Where will he not have been reading since morning?

वह सुबह से कैसे पढ़ रहा होगा ? – How will he have been reading since morning?

वह सुबह से कैसे नही पढ़ रहा होगा ? – How will he not have been reading since morning?

 

Translate these sentences into Hindi

1.  They will not have been running since morning.

2.  Will it have been raining since morning?

3.  People will have been listening to him for many days.

4.  You will have been watching this for a month.

5.  Ram will have been sleeping since 9:PM.

6.  Krishan will have been trading the fuel for last 2 years.

7.  Sachin will have been thinking since morning.

8.  Doctor will have been treating him since 2nd February.

9.  Dinesh will have been preparing for Olympic Games for 3 years.

10.  She will have been helping him for many years.

 

Post a Comment

0 Comments