Future Perfect Tense- Rules- Useful Sentences : Crack IELTS Free

 

वह नौकरी प्राप्त कर चूका होगा , वह दूसरी शादि कर चूका होगा , वे घर खरीद चुके होंगे , खिलाडी मैदान में पहुँच गये होगें , वे काम पूरा कर चुके होंगे , लोग घर आ चुके होंगे , वह इलेक्शन जीत चूका होगा , वे सरकार बना चुके होंगे , तुमने सुना होगा , वे दाखिला ले चुके होंगे .

जब  किसी वाक्य के अंत में- चूका होगा , चुकी होगी , चुके होंगे , आ होगा , ई होगी या ए होंगे आ जाये . तो वह Future Perfect Tense होता है . इस tense में हम कल्पना करते है ये कोई काम भविष्य में पूरा हो चूका होगा या पूरा हो गया होगा . Perfect के मतलब होता है पूरा होना , सम्पूर्ण होना.

Future Perfect Tense- हिंदी में इसकी पहचान – वाक्य के अंत में - होगा , चुकी होगी , चुके होंगे , आ होगा , ई होगी या ए होंगे! एक बार शुरू में दिया वाक्यों को ध्यान से पढने पर आपको Future Perfect Tense का पता चल जायेगा .

Future Perfect Tense- में Helping Verb- Will Have और Verb की 3rd Form  का use होता है .

वाक्य इस प्रकार बनाये जाते है – Subject + Will Have + 3rd Form + Object.

Subject का अर्थ कर्ता होता है – वाक्य में जो शब्द करने वाले के बार में बताये उसे कर्ता कहते है – “जैसे- वह चाय पी चूका होगा” – इस वाक्य में “वह” शब्द कर्ता के लिए use किया गया है.  

आएये अब कुछ वाक्यों की English बनाते है –

1.  वह english सिख चूका होगा – He will have learn English.

2.  राम कार खरीद चूका होगा –Ram will have bought a car.

3.  तुमने देखा होगा –You will have seen.

4.  वे कर चुके होंगे – They will have done.

5.  वे ऑफिस पहुँच गये होंगे – They will have reached office.

6.  राम गाना गा चूका होगा – Ram will have sung a song.

7.  उसने सोचा होगा – He will have thought.

8.  वह समझ गये होगी – She will have understood.

9.  वे भूल गये होंगे – They will have forgotten.

10. बस चली गयी होगी – The bus will have gone.

बिलकुल शुरू में दिए वाक्यों की English Translation- वह नौकरी प्राप्त कर चूका होगा- He will have got a job , वह दूसरी शादि कर चूका होगा- He will have done second marriage , वे घर खरीद चुके होंगे- They will have bought a house , खिलाडी मैदान में पहुँच गये होगें- The players will have reached the ground , वे काम पूरा कर चुके होंगे- They will have completed the work , लोग घर आ चुके होंगे- People will have come home , वह इलेक्शन जीत चूका होगा- He will have won the election , वे सरकार बना चुके होंगे- They will have formed the Government  , तुमने सुना होगा- You will have heard , वे दाखिला ले चुके होंगे- They will have got admission.

अब हम सीखेंगे Negative नकारात्मक , Interrogative प्रशनवाचक  Interrogative Negative प्रशनवाचक नकारात्मक बनाना.

वह इलेक्शन जीत चूका होगा / जीत गया होगा .

He will have won the election.

वह इलेक्शन नही जीता चूका होगा / नही जीता होगा .

He will not have won the election.

क्या वह इलेक्शन जीत गया होगा/ जीत चूका होगा?

Will he have won the election?

क्या वह इलेक्शन नही जीत गया होगा / जीत चूका होगा ?

Will he not have won the election?

वह/उसने इलेक्शन कैसे जीता होगा ?

How will he have won the election?

वह इलेक्शन कैसे नही जीता होगा ?

How will he not have won the election?

वह इलेक्शन कब जीत चूका होगा / जीत गया होगा?

When will he have won the election?

वह इलेक्शन कब नही जीता होगा ?

When will he have won the election?

वह इलेक्शन कहाँ जीता होगा ?

Where will he have won the election?

वह इलेक्शन कहाँ नही जीता होगा ?

Where will he not have won the election?

 

बारिश रुक गयी होगी/ चुकी होगी .

The rain will have stopped

बारिश नही रुकी होगी .

The rain will not have stopped

क्या बारिश रुक गयी होगी?

Will the rain have stopped ?

क्या बारिश नही रुकी होगी?

Will the rain not have stopped?

बारिश कब रुकी होगी ?

When will the rain have stopped?

बारिश कब नही रुकी होगी?

When will the rain not have stopped?

बारिश कैसे रुकी होगी?

How will the rain have stopped?

बारिश कैसे नही रुकी होगी ?

How will the rain not have stopped?

बारिश कैसे रुकी होगी ?

How will the rain have stopped?

बारिश कैसे नही रुकी होगी ?

How will the rain not have stopped?

बारिश कहाँ रुकी होगी?

Where will the rain have stopped?

बारिश कहाँ नही रुकी होगी ?

Where will the rain not have stopped?

 

Crack IELTS Free

 

 

अब हम एक Question पूछ रहे है और इसका उत्तर आपको ज्यादा से ज्यादा  sentences में देना है .

मैं लीजिये आपसे पूछा जाता है की –

Questions- आप अगले पांच सालों में क्या कर चुके होंगे?

What will you have done in next five years?

मैं अगले पांच सालो में आपना घर बना चूका हूँगा. – I will have built my house.

मैं एक कार खरीद चूका हूँगा .- I will have bought a car.

मैं विदेश यात्रा कर चूका हूँगा – I will have travelled abroad.

मैं शादि कर चूका हूँगा – I will have got married.

मै मेनेजर बन चूका हूँगा – I will have become the manager.

मै तीर्थ यात्रा कर चूका हूँगा – I will have visited to pilgrimage.

मैं नई चीजें सिख चूका हूँगा – I will have learnt new things.

मैं एक किताब भी लिख चूका हूँगा – I will have written a book.

 50 वाक्य जो सुने और लिखने में आते रहते है –

1.  उसके साथ क्या हुआ होगा?- What will have happened to him?

2.  वह तुम्हे समझ चूका होगा – He will have understood you.

3.  उसने कुछ किया होगा – He will have done something.

4.  मार्च के आखिर तक आम आदमी पार्टी सरकार बना चुकी होगी- The Aam Adami Party will have formed the government by the end of march.

5.  वह बस पकड़ चूका होगा – He will have caught the bus.

6.  राम दाखिला ले चूका होगा – Ram will have got admission.

7.  बच्चे स्कूल से आ गये होंगे – The children will have come from school.

8.  वे खाना खा चुके होंगे- They will have eaten food.

9.  तुमने सुना होगा – You will have heard.

10. वह भूल गयी होगी – She will have forgot.

11. वे प्रतियोगिता हार गये होंगे – They will have lost the competition.

12. वे प्रतियोगिता जीत गये होंगे – They will have won the competition.

13. उसने कुछ गलत किया होगा – He will have done something wrong.

14. सरकार घरेलु गैस के दाम कम कर चुकी होगी – The government will have decreased the price of domestic gas.

15. अगले महीने तक वह तुम्हारा हिसाब किताब कर चूका होगा – He will have settled your account/score by next month.

16.  उसका खोया हुआ फ़ोन मिल गया होगा – He will have got his lost phone.

17. उसने तुम्हारा फ़ोन ठीक कर दिया होगा – He will have repaired your phone.

18. क्या वे सुधर गये होंगे?- Will they have improved?

19. वह शतक बना चूका होगा- He will have made/hit the century  

20. क्या वह शतक बना चूका होगा ?- Will he have made/hit the century?

21. उसका विश्वास जरुर बड़ा होगा – His morale will have gone up

22.  तुमने उसे दोखा दिया होगा – You will have cheated him.

23. क्या वह एक्सीडेंट में बच गया होगा – Will he have survived the accident?

24. वह मर गयी होगी – she will have died/passed away.

25. खेल दुबारा शुरू हो गया होगा- the game will have resumed/ restarted.

26. वे खेल दुबारा शुरू कर चुके होंगे – They will have continued/resumed the game.

27.  अगली टेस्ट सीरीज में वह 200 टेस्ट विकेट पुरे कर चूका होगा . He will have claimed 200 test wickets in next test series.

28. इस साल के आखिर तक विराट कोहली सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ चूका होगा . Virat kohali will have surpassed/broken the records of Sachin’s centuries.

29. उनकी टीम फाइनल में पहुँच गई होगी – Their team will have reached the final.

30. सरकार सोशल मीडिया के लिए नए क़ानून बना चुकी होगी .. The Government will have formed new regulations for social media.

31.  अगले कुछ सालो में भारत की जीडीपी 8.0 करीब पहुच चुकी होगी . the GDP of India will have reached around 8.0 in next years

32.  वह अपना सारा पैसे वापिस पा चूका होगा – He will have got his all money back.

33.  किसान आन्दोलन पुरे देश में फ़ैल गया होगा – the farmer’s movement will have expended to whole nation.

34. कोरोना वायरस के शक्ति कम हो गयी होगी . The strength of Covid will have weakened / decreased.

35. डॉक्टर्स कोरोना वायरस को साल के अंत तक ख़तम कर चुके होंगे – The doctors will have eradicated covid by the end of the year.

36. नये स्कूल का निर्माण पूरा हो गया होगा . The construction of new school will have completed.

37. उसने तुम्हारा आईडिया चुराया होगा . He will have stolen your ideas.

38. वह exam में फ़ैल हो गई होगी – She will have failed the exam.

39. वह अपनी मंजिल पर पहुच गया होगा – He will have reached his destination

40.  वह अपने सपने पूरा कर चूका होगा – He will have fulfilled/Accomplished  his dreams.

41. तुमने उसकी हालत देखी होगी .- You will have seen his condition

42. उसने तुम्हे तंग किया होगा – He will have disturbed you.

43.  दैनिक जागरण यह खबर प्रकाशित कर चूका होगा- The Dainik Jagran will have published this news.

44. वे खबर पढना भूल गये होंगे .- They will have forgotten to read the news.

45. सरकार उन पर सखत कार्यवाही कर चुकी होगी .- The government will have taken strict action against them.

46.  IPL 15 अप्रेल तक शुरू हो चूका होगा- IPL will have started by 15th April.

47. सरकार किसानों की मना चुकी होगी – The Government will have convinced the farmers.

48. वे मूवी देख चुके होंगे- They will have watched the movie.

49.  करण जोहर कई फिल्मे बना चूका होगा .- Karan Johar will have made a new movie.

50. पुलिस से उसे मारा होगा.- The police will have beaten him.

 

Post a Comment

0 Comments