वह पढाई पूरी कर चूका है ,बारिश बंद हो गई है , वह घर पहुच चूका है , इम्तिहान शुरू हो चुके है , मेरी क्लास शुरू हो गई है , कंप्यूटर बंद हो गया है , फिल्म ख़त्म हो गई है , हम पहले कहीं मिल चुके है , उसका फ़ोन ख़राब हो गया है , सूरज उदय हो चूका है , सूरज छिप गया है , मेरी ट्रेन छुट गयी है , वे बिगड़ गये है , वह बरबाद हो चूका है , बस जा चुकी है ,
जब भी किसी वाक्य से ये पता चले की काम हो गया है या हो चूका है तो उस काल को हम वर्तमान सम्पूर्ण काल कहते है – Present Perfect Tense!
Present Perfect Tense- वाक्य के अंत में चूका हूँ, चुकी हूँ , चुके हैं , चूका है , चुकी है , आ है , ई है , ए है या वाक्य से ये पता चले कि Subject काम कर चूका है , या subject ने काम कर दिया है तो वो Present Perfect Tense का वाक्य है – शुरू में दिए वाक्यों को एक बार और पढ़े और समझें !
कुछ और
उदहारण – 
1.  मैं खाना खा चूका हु या मैंने खाना
खा लिया है ! 
2.  वह भूल चुकी है या वह भूल गई है !
3.  रामू मर चूका है या रामू मर गया है ! 
4.  राकेश 12वीं पास कर चूका है या राकेश ने
12वीं पास कर ली है ! 
5.  मेरी बस आ चुकी है या मेरी बस आ गई है !
6.  वह आ चूका है या वह आ गया है ! 
7.  वह जेल से भाग गया है या वह जेल से भाग
चूका है !
8.  उसने वादा तोड़ दिया है या वह वादा तोड़
चूका है ! 
9.  वह चला गया है या वह जा चूका है 
10.  वह बदल गया है !
11. मैंने पढ़ा है !
12. उसने तुम्हे देखा है 
13. वह कई किताबें लिख चूका है या उसने कई
किताबें लिखी है ! 
14. माया शादि कर चुकी है या माया ने शादि कर
ली है ! 
15. उसका फ़ोन गुम हो गया है ! 
Present
Perfect Tense में Has और Have के साथ Verb की 3rd Form का use होता है. I , We, You, They , Plural के साथ Have का प्रयोग होता है , He , She , It , Any Name , Singular के
साथ Has का use होता है . 
 I, We, You, They, Plural + Have + 3rd Form + Object.
He , She
, It , Any Name , Singular + Has + 3rd Form + Object.
1.  मैं खाना खा चूका हु या मैंने खाना
खा लिया है !-  I have eaten food.
2.  वह भूल चुकी है या वह भूल गई है !- She has forgot. 
3.  रामू मर चूका है या रामू मर गया है !- Ramu pass passed way / expired. 
4.  राकेश 12वीं पास कर चूका है या राकेश ने
12वीं पास कर ली है ! Rakesh
has passed 12th .  
5.  मेरी बस आ चुकी है या मेरी बस आ गई है !- My bus has come.
6.  वह आ चूका है या वह आ गया है ! – He has come.
7.  वह जेल से भाग गया है या वह जेल से भाग
चूका है ! He has run away
from jail.
8.  उसने वादा तोड़ दिया है या वह वादा तोड़
चूका है ! – He has broken the
promise. 
9.  वह चला गया है या वह जा चूका है !- He has come. 
10.  वह बदल गया है !-He has changed.
11. मैंने पढ़ा है ! I have read. 
12. उसने तुम्हे देखा है !- He has seen you
13. वह कई किताबें लिख चूका है या उसने कई
किताबें लिखी है !- He has
written many books.   
14. माया शादि कर चुकी है या माया ने शादि कर
ली है !- Maya has got married. 
15. उसका फ़ोन गुम हो गया है !- I have lost my phone. 
शुरू में
दिए वाक्यों की Translation:- 
वह पढाई पूरी कर चूका है- He has completed his study ,बारिश बंद हो गई है- The rain has stopped , वह घर पहुच चूका है- He has reached home , इम्तिहान शुरू हो चुके है- The exams have started , मेरी क्लास शुरू हो गई है- My class has started , कंप्यूटर बंद हो गया है- The computer has stopped , फिल्म ख़त्म हो गई है- The movie has ended , हम पहले मिल चुके है- We have met somewhere , उसका फ़ोन ख़राब हो गया है- His phone has gone out of order , सूरज उदय हो चूका है- The sun has risen , सूरज छिप गया है-The sun has set , मेरी ट्रेन छुट गयी है- I have missed my train , वे बिगड़ गये है- They have spoiled , वह बरबाद हो चूका है- He has got ruined , बस जा चुकी है ,-The Bus has gone.
ऊपर दिए
वाक्यों के translation से आप Present Perfect Tense को समझ गये होंगे-Lets make some
Negative, Interrogative, Interrogative negative sentences. 
| 
   I , We, You, They & Plural- Have   | 
  
   He , She , It, Any Name & Singular
  - Has  | 
 
| 
   हम भूल गये /चुके है . We have forgot हम नही भूले है / भूल चुके है. We have not forgot.  क्या हम भूल गये है /चुके है ? Have we forgot? क्या हम नही भूले है /भूल चुके है ? Have we not forgot? हम क्या भूल गये है /भूल चुके है ? What have we forgot? हम क्या नही भूले है / भूल चुके है ? What have we not forgot? हम कैसे भूले है ? How have we forgot? हम कैसे नही भूले है ? How have we not forgot? हम कहाँ भूले है ? Where have we forgot? हम कहाँ नही भूल है ? Where have we not forgot? हम कब भूले है ? When have we forgot? हम कब नही भूले है ? When have we not forgot? हम क्यों भूले है ? Why have we forgot? हम क्यों नही भूले है ? Why have we not forgot?  | 
  
   वह सिख चूका है या सिख गया है . He has learnt. वह नही सिखा है या सिख चूका है . He has not learnt. क्या वह सिख गया है ? Has he learnt? क्या वह नहीं सिखा है ? Has he not learnt? वह कब सिखा है ? When has he learnt? वह कब नही सिखा है ? When has he not learnt? वह कहाँ सिखा है ? Where has he learnt? वह कहाँ नही सिखा है ? Where has he not learnt? वह क्यों सिखा है ? Why has he learnt ? वह क्यों नहीं सिखा है ? Why has he not learnt? वह कैसे सिखा है? How has he learnt? वह कैसे नही सिखा है ? How has he not learnt? वह क्या सिखा है ? What has he learnt? वह क्या नही सिखा है ?  What has he not learnt?  | 
 
1.  मैं सुन चूका हु – I have heard / listen.
2.  वह देख चूका है .- He has seen.
3.  क्या वे चले गया है ?- Have they gone?
4.  वह कहाँ गया है ?- Where has he gone?
5.  बच्चे बड़े हो गये है – Children have grown up.
6.  तुम्हारे बाले सफ़ेद हो चुके है – Your hairs have turned grey.
7.  वह पढ़ चूका है – He has read.
8.  वे इलेक्शन जीत चुके है – They have won the election.
9.  वह हार गया है .- He has lost. 
10. मैच शुरू हो चूका है – The match has started.
11. मै महसूस कर चूका हु – I have realized / felt. 
12.  वह मुझे पहली ही बता चूका है .- He has already told me.
13. क्या तुमने पहले ऐसा सुना है है ?- Have you heard this before?
14. क्या तुमने pahle कभी ऐसा देखा है ?- Have you seen this before?
15. मैंने तुम्हे कहीं देखा है .- I have seen you somewhere. 
16. उसने मुझे दोखा दिया है .- She has cheated me. 
17. चुनाव आयोग इलेक्शन की तारीखों की घोषणा
कर चूका है . The election
commission have declared the election dates. 
18.  12वीं कक्षा का रिजल्ट आ चूका है – 12th class result has come
out.
19. वह अच्छे नम्बरों से पास हुई है .- She has passed with good marks.
20. राम ने हमारे जिले में दूसरा स्थान
प्राप्त किया है .- Ram
has got 2nd place in our district. 
21. मुझे तुमारा पत्र मिल गया है . I have received your letter.
22. दूध ख़त्म हो गया है . The milk has finished 
23. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
. The Police has lodged a case against
you.
24. भारत 2 टेस्ट मैच जीत चूका है – India has won 2 test matches. 
25. इंग्लैंड 2 टेस्ट मैच हर गई है . England has lost 2 test matches.
26. वह काम कर चूका है – He has worked.
27.  बच्चे स्कूल से आ चुके है . Children have come from school.
28. मैंने बहुत गलतियाँ की है . I have made many mistakes.
29. वह सुधर चूका है . He has improved/ He has mended his ways.
30.  उसके पिता का देहांत हो गया है- His father has passed away. 
31. बारिश रुक गई है . The rain has stopped
32. मेरा काम ख़त्म हो गया है – My work has finished 
33. लोग उसकी सच्चाई जान चुके है .- People have got to know his reality.
34. मैं पहुच गया हूँ- I have reached.
35. तुमने क्या सोचा है ?- What have you thought?
36. तुमने क्या देखा है ?-What have you seen?
37. उसने ऐसा क्या किया है ?- What has he done ?
38. हमारा रिश्ता टूट गया है . Our relationship has broken.
39.  वह लौट चूका है – He has returned.
40. वह लौट चुकी है – She has returned 
41.  मुझे एक बटवा मिला है .- I have found a purse.
42. वे english सिख चुके है – They have learnt English
43. मै सब कुछ भूल गया हूँ’.- I have forgot everything 
44. वह बहुत पैसे कमा चूका है – He has earned lot of money.
45. उसने बहुत लोगों को लूटा है . He has looted many people.
46. तुमने मेरा करियर बरबाद कर दिया है – you have ruined my career. 
47.  इन्टरनेट ने लोगों के जीवन को बदल दिया है – The internet has changed the lives of
people.
48. इन्टरनेट संसार के लिए वरदान साबित हुआ है
– The internet has proved a boon to the
world.
49. इन्टरनेट ने व्यपार जगत में क्रांति ला दी
है – The internet has revolutionized the
business world / corporate world.
50.  तकनीक ने हमारी जीवन शैली को पूरी तरह बदल दिया
है . The technology has changed our life
style completely 
51. सरकार ने कृषि सुधार के लिए क्रन्तिकारी
कदम उठाये है – The Government has
taken revolutionary steps to improve the agriculture.
52. बिजली के उपकरणों ने हमारे काम को आसान
बना दिया है – Electronic
equipments have made our work easy.
53.  इन्टरनेट संसार के हर कौने में पहुच गया है – The internet has reached to every corner
of the world.
54. अन्तरिक्ष अनुसंधान में भारत ने बड़ी सफलता
हासिल की है – India has achieved
a big success in the space research. 
55.  चंद्रयान मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक उतार गया है –
The chanderyaan has landed the mars
successfully 
56. – राष्ट्रपति ने जनसंख्या कानून पास कर
दिया है . The president has
passed the census ordinance. 
57. उमेश यादव् ने मैच की सबसे तेज गैद फैंकी
है – Umesh yadav has bowled fastest delivery
of the match.
58. तुम्हारे कपडे सुख गये है – Your clothes have dried.
59.  पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है – The police has caught the accused.
60.  उसने
मेरा बहुत समय बरबाद किया है – He has
wasted my lot of time,.
61.  अश्विन 77 टेस्ट मैच में 400 विकेट ले चुके है – Ashvin has claimed 400 wickets in 77
test matches. 
62.  उसका
समय ख़त्म हो गया है – His
time has ended/ His time is over/ up
63.  नदी का पानी सुख गया है – The water of the river has dried.
64.  बाड़
ने कई गाँव डुबो दिए है –The
flood has drowned many villages.
65.  मेला
सुरु हो गया है – The fair
has started. 
66.  सरकार ने लोगों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
किये है – Government has
arranged robost security.
67.  वह बदला ले चूका है – He has changed.
68. मैंने बदला ले लिया है –I have revenged 
69.  वह वायु सेना join कर चूका है – He has joined the air force
70.  कौन आया है ?- Who has come?
71.  कौन गया है ?- Who has gone?
72.  यह किसने क्या है ?- Who has done this?
73.  उसने जमीन के पेपर फाड़ दिए है – He has torn the paper of property /
land.
74.  तुमने उसको क्यों मारा है ? Why have you hit him?
75.  वह कई बार जेल जा चुका है – He has gone to jail many times. 
76.  उसकी शादि हो चुकी है .- He has got married.
77.  मैंने बिज़नस के नए गुर सीखे है – I have learnt new business tricks.
78.  वह tenses सिख चूका है – He has learnt tenses
79.  दिवाली चली गई है – Dewali has gone.
80.  खाना ख़तम हो गया है – The food has finished.
81. उसने तुमारा भांडा फोड़ दिया है – He has revealed your secret.
82.  उसने तुम्हारा रहस्य खोल दिया है – He has opened your secret.
83.  वह सोने चला गया है – He has gone to sleep.
84.  वह अभी उठा है – He has just got up.
85.  मुझे बस अभी पता लगा है – I have just come to know
86.  उसने सबको पीछे छोड़ दिया है – He has left everyone behind.
87. उसने जिन्दगी में बहुत सहा है – He has suffered a lot in life.
88.  वह 50 साल जी चूका है – He has turned up to 50 Years.
89.  क्या तुम तैयार हो गये है ?- Have you got ready?
90.  मै आज लेट हो गया हु . I have got late today.
91. चाय ठंडी हो गई है . – Tea has got cold.
92. तुम्हारा खाना तैयार हो गया है – Your food has got ready.
93. वह आज 21 साल का हो गया है – He has turned 21 years today 
94.  मैंने बहुत कोशिश की है – I have tried a lot.
95.  उसने मेरा भाग्य बदल दिया है – He has changed my fate.
96. वह आपने पूरी जिन्दगी दांव पर – He has put his whole life at stake.
97. अलविदा कहने का समय आ गया है – Time has come to say goodbye.
98. उसने आपने सभी सपने पुरे किये है – He has accomplished his all dreams.
99.  रामू ने आपना नाम बदल लिया है – Ramu has changed his name.
100.       
दैनिक ट्रिब्यून यह खबर छाप चूका है – Dainik Tribune has printed his news.
 
0 Comments