How to Improve your English Vocabulary ! English Vocabulary कैसे Improve करें

Crack IELTS Free

 कैसे हो दोस्तों? उम्मीद करते है की आप सभी मजे में होंगे ! दोस्तों आज हम बारे बात करंगे की आप English Vocabulary कैसे Improve कर सकते हो! आज भी आप English Newspaper पढ़ते हो तो आप उसे अच्छे से समझ नही पाते होंगे! बहुत से ऐसे Words पढने में आते हे जिनको पहले कभी देखा भी नही! आप बहुत कोशिश करते हो नये English Words सिखने की , लेकिन याद नही रख पाते ! आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप नये English words को कैसे सिख कर याद रख सकते है और उनका use बोलने और लिखने में कर सकते है !


जब भी कोई नया word आपके सामने आये तो आप उस word को ध्यान से देखने और याद करने की कोशिश करे , अनुमान लगाये इसका meaning क्या हो सकता है! अगर आपका अनुमान सही नही है तो कोई बात नही! मान लीजिये आपने नया word पढ़ा THEOCRACY ! अब हम इस word का meaning सीखेंगे और साथ साथ आपको वो तरीका भी बतायंगे जिस से आप इसे अच्छे से समझ जाओगे और इसका प्रयोग भी कर पाओगे!


जब भी आप कोई word सीखो तो आपको अंग्रेजो वाली नीति अपनानी है ! अंग्रेजो ने भारत पर कैसे राज किया उनकी नीति थी DIVIDE and Rule, फूट (बांटो और) डालो राज करो ! अब हम इस word को हम divide करेंगे – THEOCRACY  THEO / CRACY !!!! हमने इसको divide कर दिया है अब इसमें हमे दो words मिले है THEO और Cracy! सबसे पहले आप THEO का meaning dictionary में देखंगे और फिर Cracy का! THEO का संबंध धर्म और भगवान् और CRACY का अर्थ सरकार या सिस्टम होता है ! THEOCRACY का meaning सरकार जो पंडित, पादरी या मौलवीयो द्वारा चलाई जाये ऐसे तंत्र कोई हम THEOCRACY कहते है! A govt run by priest, bishops or religious people- theocracy

 

2.  Topic से संबंधित words को collect करना! एक एक word सिखने में टाइम और उर्जा ज्यादा लगती है ! कोई भी एक टॉपिक लीजिये और उस से Related words collect कीजिये ! आज उस टॉपिक से related articles पढ़े और वहां से ज्यादा से ज्यादा words इक्कठा करे ! आप एक articles से ही उस topic से related words को आसानी से सिख पाओगे और आपके पास उन words को use करने का reference भी होगा!

 

Astrology is a scientific study of the past, present and future events (घटनाए) of your life. It is not superstition (अंधविश्वास). Astrologers study your horoscope (राशी), palm, starts and apply their expertise (कौशल) and experience to predict (भविष्य बताना ) or reveal  (उजागर) the mysteries ( रहस्य)of your life.  Great sages, seers and priests developed astrology to help human being around the world. It is boon to the world by Indian. To foretell the future or reveal the past the astrologer has to study your birth time. The position of planets (ग्रह), celestial (नक्षत्र) and. astrologers can tell you about your mental, health, financial and relational issues by reading your horoscope and kundali. Palm reading is one of the most effective methods to study the life of a person. There are many people who don’t know their exact date of birth and time (सही जन्म तिथि और समय). Palm reading can be deployed to figure out the person. Some of the modern astrologers (आधुनिक ज्योतिषी) use new ways to predict the coming events but Vedic astrologers (पौराणिक ज्योतिषी) are more trusted because they have studied and gained experience through ancient teachings of great astrologers, sages (साधू,) seers and priests (पंडित). Astrology is widely accepted and practiced.

 


ऊपर दिए गये टॉपिक में हमने कुछ words को underline किया है! astrology से related कुछ words हम इस टॉपिक से सिख सकते है ! जब भी आप कोई किसी खास फील्ड का टॉपिक पढ़ते हो तो आपके पास मौका होता है उस से सम्बंदित ज्यादा से ज्यादा words सिखने का! ये एक बहुत ही आसान और प्रभावशाली तरीका होता है English Vocabulary सिखने का! अगर आप एक हफ्ते में 2 topics भी cover करते हो तो आप 40 से 50 words सिख जाते हो ये कोई रटे वाला काम नही है! जिस भी टॉपिक को आप पढोगे उसका reference भी आपको याद रहेगा !


3.  कहनियाँ पढ़े- दोस्तों जब हम मिडिल स्कूल में थे तो उस समय हम English book से कहानिया पढ़ते थे ! उस समय वो कहानिया हम exam पास करने के लिए पढ़ते थे ! अगर आप वो stories अब पढोगे तो आपको बहुत मजा आयेगा और आप बहुत से words सिख पाओगे! क्यूंकि जब भी हम कोई story पढ़ते है तो हमे बहुत अच्छा लगता है और story याद भी जल्दी हो जाती है! इन stories में आपको बहुत से words , phrases और idioms मिलंगे और उनको आप बड़ी आसानी से सिख कर बोलने और लिखने में use कर पाओगे ! ये practice आपकी Spoken english को भी हेल्प करेगी !


ये तीन बहुत ही आसान तरीके है जिनकी practice करने से आप english vocabulary बड़ी आराम से improve कर पाओगे ! mind पर pressure देने से हम words को याद नही कर सकते ! जब हम किसी subject को रटते है use याद तो कर लेते है लेकिन उसका use ठीक से नही कर पाते ! हर एक word के पिछे कोई कहानी, उसकी Root या कोई Refference होता है! Root उस Word की Story और उसका Refference भी हमे बताती है और और Word को याद करना आसान हो जाता है! रटने से ज्यादा ठीक है की उस Word को हम ठीक से सीखे !ताकि किसी और को भी सिखा सकें !


उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपके लिए useful होगी और इसमें बतायेगे 3 टिप्स आप follow करोगे!



Don’t forget to subscribe to our blog- CRACKIELTSFREE.BLOGSPOT.COM, this platform brings your Essential IELTS Grammar, Tips and Tricks to boost your score, important lessons for Reading, Writing, Listening and Speaking Modules. You can also find lessons on Root Words, Antonymous, Synonyms, One Word Substitution, Competitive English, And Previous Exam Solution and so on. 

 

आपसे Request है की इस पोस्ट को Facebook, Whatsapp और दुसरे Social मीडिया paltforms पर जरुर शेयर करे! ताकि यह दुसरो तक भी पहुच पाए!

 

Post a Comment

0 Comments