Present Continuous Tense Rules & 100 Daily Used Expressions and Sentences

बाहर बारिश हो रही है ! बादल गरज रहे है ! बिजली कड़क रही है ! पक्षी आकाश में उड़ रहे है ! हवा चल रही है ! लोग घरो में ओर भाग रहे है ! मै सोच रहा हु ! वे देख रहे है , तुम सुन रहे हो ! लोग नारे लगा रहे है ! वह रो रही है , लोग हंस रहे है ! ट्रेन सिटी बजा रही है ! पेड़ हिल रहे है ! पक्षी चहचाह रहे है !

ऊपर दिए वाक्यों से साफ़ पता लग रहा है ही बार वाक्य में कोई काम हो रहा है , सभी sentences में निरंतरता (Continuity ) है! दोस्तों आज हम सिखंगे Present Continuous Tense जिसे हिंदी में हम वर्तमान निरंतर काल कहते है ! वर्तमान समय ने कर्ता ( Subject) कोई काम कर रहा है या कोई काम हो रहा है तो हम इसे Present Continuous Tense कह देते है ! इसकी पहचान जब भी वाक्य के अंत में रहा हूँ , रही हूँ, रहे हो , रहा ही , रही है , रहें है आ जाये तो ये वर्तमान निरंतर काल है Present Continuous Tense!


Present Continuous Tense में Helping Verb - IS / AM / ARE का use होगा और Verb की 1st Form के साथ ING का use होगा !

i के साथ helping Verb- Am का प्रयोग होगा

He , She , It , Any Name और Singular के साथ – Is का प्रयोग होगा

You , We , They और Plural के साथ – Are का use होगा !

 

1.  मैं पतंग उडा रही रहू. – I am flying a kite.

2.  बच्चे खेल रहे है . Children are playing.

3.  वह सो रहा है . He is sleeping.

4.  राम खाना खा रहा है . Ram is eating food.

5.  वह संगीत सुन रही है . She is listening to music.

6.  किसान फसल में पानी दे रहा है .- The farmer is watering the crop.

7.  सूरज चमक रहा है. – The Sun is shining.

8.  वह हंस रहा है .- He is laughing.

9.  मै सुन रहा हु .- I am listening

10.  वह तुम्हारा इंतज़ार कर रही है .- She is waiting for you.

बाहर बारिश हो रही है- It is raining outside ! बादल गरज रहे है- the clouds are thundering ! बिजली कड़क रही है- The light is lightening ! पक्षी आकाश में उड़ रहे है- The birds are flying in the sky ! हवा चल रही है- The wind is blowing ! लोग घरो में ओर भाग रहे है- People are going to their home ! मै सोच रहा हु- I am thinking ! वे देख रहे है- They are watching , तुम सुन रहे हो- You are listening ! लोग नारे लगा रहे है- People are shouting the slogans ! वह रो रही है- She is weeping/crying , लोग हंस रहे है- People are laughing ! ट्रेन सिटी बजा रही है- The train is whistling ! पेड़ हिल रहे है- The trees are moving  ! पक्षी चहचाह रहे है- the Birds are chirping !

अब हम सीखेंगे Negative नकारात्मक , Interrogative प्रशनवाचक  Interrogative Negative प्रशनवाचक नकारात्मक वाक्य बनाना

 

मै एक कहानी लिख रहा हूँ

I am writing a story.

मै कोई कहानी नही लिख रहा हूँ .

I am not writing any story.

वह खाना बना रही है .

She is making food.

वह खाना नही बना रही है.

She is not making food.

लोग नारे लगा रहे है .

People are shouting the slogans.

लोग नारे नही लगा रहे है . People are not shouting the slogans.

क्या मै कोई एक / कोई कहानी लिख रही हूँ?

Am I writing a/any story?

क्या मै एक / कोई कहानी नही लिख रहा हूँ?

Am I not writing a/any story?

क्या वह खाना बना रही है ?

Is she making food?

क्या वह खाना नही बना रही है ?

Is she not making food?

क्या लोग नारे लगा रहे है ?

Are people shouting the slogans?

क्या लोग नारे नही लगा रहे है ?

Are people not shouting the slogans?

मै एक कहानी कहाँ लिख रहा हु ?

How am I writing a story?

मै एक कहानी कहाँ नही लिख रहा हूँ?

Where am I writing a story?

वह खाना कहाँ बना रही है?

Where is she making food?

वह खाना कहाँ नही बना रही है ?

Where is she making food?

लोग नारे कहाँ लगा रहे है ?

Where are people shouting the slogans?

लोग नारे कहाँ नही लगा रहे है ?

Where are people not shouting the slogans?

मै कहाँ क्यों लिख रहा हूँ?

Why am I writing a story?

मै कहानी क्यों नही लिख रहा हूँ ?

Why am I not writing a story?

वह खाना क्यों बना रही है ?

Why is she making food?

वह खाना क्यों नही बना रही है ?

Why is she not making food?

लोग नारे क्यों लगा रहे है ?

Why are people shouting the slogans?

लोग नारे क्यों नही लगा रहे है ?

Why are people shouting the slogans?

मै कहानी कैसे लिख रहा हूँ?

How am I writing a story?

मै कहानी कैसे नही लिख रहा हूँ ?

How am I writing a story?

वह खाना कैसे बना रही है ?

How is she making food?

वह खाना कैसे नही बना रही है ?

How is she not making food?

लोग नारे कैसे लगा रहे है ?

How are people shouting the slogans?

लोग नारे कैसे नही लगा रहे है ?

How are people not shouting the slogans?

मैं कहानी कब लिख रहा हूँ ?

When am I writing a story?

मै कहानी कब नही लिख रहा हूँ ?

When am I not writing a story?

वह खाना कब बना रही है ?

When is she making food?

वह खाना कब नही बना रही है ?

When is she not making food.

लोग नारे कब लगा रहे है ?

When are people shouting the slogans?

लोग नारे कब नही लगा रहे है ?

When are people not shouting the slogans?

 

 

दैनिक जीवन में use होने वाले 100 वाक्य बनाते है :-

1.  तुम क्या कर रहे है ?- What are you doing?

2.  क्या हो रहा है यहाँ?- What is happening here?

3.  कोई आ रहा है ? Someone is coming.

4.  कौन आ रहा है ? - Who is coming?

5.  क्या तुम्हे दिख रहा है ? Are you watching? Can you see?

6.  तुम यहाँ क्या कर रहे हो ?- What are you doing here?

7.  वह कुछ कह रहा है .- He is saying something.

8.  तुम क्या सोच रहे हो ?- What are you thinking?

9.  मै कुछ पूछ रहा हूँ- I am asking something.

10. क्या तुम सुन रहे हो ? Are you listening ? Can you listen?

11. वह बता रहा है – He is telling.

12.  वह बैठा है – He is sitting.

13. रेल आ रहे है – The rain is coming.

14. राधा नाच रही है – Radha is dancing.

15. कोई तुम्हारा इंतज़ार कर रहे है – Someone is waiting for you.

16. वह बहार खड़ा है –- He is standing outside.

17. चाय ठंडी हो रही है – Tea is getting cold.

18. तुम कहाँ भाग रहे हो-  Where are you running?

19. वह क्या कर रहा है ?- What is he doing?

20. वह तुम्हे दोखा दे रहा है – He is cheating you.

21. वह स्नान कर रहा है – He is bathing.

22. तुम उसे गालियाँ क्यों दे रहे हो ?- Why are you abusing him?

23. वह अच्छा कर रहा है –  He is doing good.

24. वे शौर क्यों कर रहे है ?- Why are they making a noise?

25. ऐसा हो रहा है यहाँ –  It is happening here.

26. मुझे कुछ समझ नही आ रहा है – Are you getting/understanding anything?

27. हम कोशिश कर रहे है – We are trying.

28.  राजू रो रहा है –Raju is weeping.

29. वे तैर रहे है – They are swimming.

30.  वह कब आ रहा है – When is he coming?

31. तुम क्यों चिल्ला रहे हो ?- Why are you shouting?

32. लोग धरना दे रहे है – People are staging the dharna.

33.  वह कुछ खा रही है – She is eating something.

34. वे लड़ रहे है – They are fighting.

35. वे मैदान में इक्कट्ठा हो रहे है – They are gathering in the ground.

36.  वे जनता का मुर्ख बना रहे है – They are befooling people.

37. तुम्हे कौन रोक रहा है – Who is stopping you.?

38.  क्या चल रहा है यहाँ ? What is going-on here?

39.  कुत्ता भौंक रहा है . The dog is barking.

40. कुत्ता क्यों भौंक रहा है ?- Why is the Dog barking?

41. उसके दिमाग में कुछ चल रहा है –  Something is going in his mind?

42.  आपको माँ बुला रही है – Mother is calling you.

43. तुम अपना समय बर्बाद कर रहे हो .- You are wasting your time.

44. मै कह रहा हु – I am saying.

45. वह क्या लिख रहा है ?- What is he writing?

46. तुम क्या पी रहे हो ?- What are you drinking?

47. सुजाता जीम जा रही है – Sujata is going to gym.

48. वे अपना पुराना घर तोड़ रहे है – They are breaking their old house.

49. देव सब्जियां बेच रहा है – Dev is selling the vegetables.

50.  माँ खाना पक्का रही है – Mother is cooking food

51. चाय उबाल रही है – Tea is boiling

52. बलिंदर समोसे तल रहा है – Balinder is frying smosa

53.  वह web designing सिख रहा है – He is learning the web designing

54. बाहर बहुत तेज बारिश हो रहे है . it is raining heavily outside.

55. पेट्रोल के दाम हर दिन बढ़ रहे है –petrol prices are increasing day by day.

56.  हर चीज महंगी हो रही है – everything is getting dear.

57.  पत्ते गिर रहे है – leaves are falling

58.  तुम्हारे बाल सफ़ेद हो रहे है – Your hairs are turning grey.

59.  वह जॉब छोड़ रहा है – He is leaving the job.

60. इम्तेहान करीब आ रहे है .- Exams are coming close.

61. कुछ जल रह है –Something is burning.

62. वे वापिस आ रह है – They are coming back.

63. वे वापिस जा रहे है – They are going back.

64. वे ख़ुशी से कूद रहे है – They are jumping with joy

65.  वह सुधार रहा है – He is improving

66. उसकी सेहत में सुधार आ रहा है – His health is improving.

67. तुम उनकी जिन्दगी क्यों बरबाद कर रहे हो –  Why are you ruining his life?

68. आग जल रही है – The fire is burning

69. उसे कौन रोक रहा है – Who is stopping him?

70. आमिर लोग और आमिर होते जा रहे है – Rich people are getting more teach.

71. गरीब और गरीब होते जा रहे है – Poor are getting more poor.

72. तूफ़ान हमारे शहर की तरफ बड रहा है – The typhoon is heading to our city

73. वे आपस में लड़ रहे है – They are fighting with each other.

74. तुम बिना बात क्यों बहश कर रहे हो – Why are you arguing without any point?

75. उसका केस शहर का सबसे बड़ा वकील लड़ रहा है . one of the best lawyers of the city is fighting  his case

76. कौन लड़ रहा है तुम्हारा केस ?- Who is fighting your case?

77.  वह इधर उधर के बाते कर रहा है – He is beating about the bush.

78. गिद्ध मरे हुए पशु पर मंडरा रहे है – The vultures are hovering over the dead animal.

79. वह लोगो लो जागरूक कर रहा है – He is making people aware.

80. कौन -2 आ रहा है अबकी बार?- Who-else / all are coming this time?

81. वह आपने माता पिता का पैसे बरबाद कर रहा है .- He is wasting the money of his family.

82. तुम मेरी चुप्पी का फायदा उठा रह रहे हो – You are taking the advantage of my silence.

83. अँधेरा हो रहा है – it is getting dark.

84. मेरी आंखे बंद हो रही है – My eyes are closing.

85. वह तुम्हे खोज रहा है . He is searching / looking for you.

86. वह तुम्हारे लड़के को बिगाड़ रहा है – He is spoiling your boy.

87. तुम इनता ऊँचा क्यों बोल रहे हो ?- Why are you speaking so loud/ that loud?

88.  तुम उसे क्यों तंग कर रहे हो ?- Why are you disturbing him?

89. क्या वह कुछ मांग रहा है ?- Is he asking anything?

90. वे होली खेल रहे है ?- They are playing Holi.

91. उसके दिन बदल रहे है – His days are changing.

92. मै पछता रहा हूँ .- I am asking.

93. लोग उसके घर के सामने इक्कट्ठा हो रहे है – People are gathering in front of his house.

94. लोग सडको पर आ रहे है – People are coming on the road.

95. भीड़ बढती जा रही है – The crowd is increasing.

96. महंगाई दिन प्रति दिन बड़ रही है –Inflation is shooting up/ increasing day by day.

97. तुम सांप को दूध पीला रहा हो – You are feeding the milk to a snake.

98. आजकल राम मेरी मद्द कर रहा है – Ram is helping me now a days.

99. वे पठाखे फोड़ रहे है – They are cracking the crackers.

100.                 मै भेज रहा हु . – I am sending.

इस पोस्ट को पढने के बाद उम्मीद करते है की Present Continuous Tense आप अच्छे से समझ गये होंगे. अगर आपकी कोई शिकायत या सुझाव है तो हमे जरुर बताये !


Post a Comment

0 Comments