Present Simple
Tense की पहचान – ता हूँ , ती हूँ , ते हो , ता
है , ती है , ते है – होती है | ये पहचान Active Voice की है |
Passive Voice में
Present Simple Tense की पहचान – आ जाता हूँ , ई
जाती हूँ , ए जाते है , आ जाता है , ई जाती है – होती है |
Passive के Rules – Helping Verb और 3rd के बिना Passive voice नही
बनते , Passive Voice में कर्म (Object ) पहले आता है , इसमें Subject ( कर्ता )
को लाने के लिए By ( के द्वारा ) का use होता है | come , Go , Reach , Arrive में
Passive नही बनाते |
Present Simple
Tense के Active voice में – साधारण वाक्यों में Verb की
1st form और Verb की 1st form के साथ S / ES का use होता है | negative ,
interrogative , interrogative negative में Helping Verb – Do / Does का use होता
है |
Present Simple
Tense के Passive Voice में Is / Am / Are + 3rd form का use होता है .
मै गाना गाता हूँ – इस वाक्य को अब आप Passive
Voice में Convert करेंगे – तो यह वाक्य इस प्रकार बनेगा – मेरे द्वारा गाना गाया
जाता है .
जैसे ही हम active
को Passive में बदलते है तो इसकी पहचान बदल जाती है – Passive के अंत में आपको
मिलेगा – आ जाता हूँ , ई जाती हूँ , ए जाते है , आ जाता है , ई जाती है | अब इन
दोनों वाक्यों को हम English में बनायेंगे –
1. मै गाना गाता हूँ – I sing a song
2. मेरे द्वारा गाना गाया जाता है – A song is sung
by me .
3. वे नारे लगाते है
4. नारे लगाये जाते है
5. यहाँ पर पुरानी किताबे खरीदी जाती है
6. भारत में दीवाली बड़ी धूम धाम से मनाई जाती है
7. इस मैदान पर हर साल 3 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच
खेले जाता है
8. मै देखता हूँ
9. मुझे देखा जाता है
10. वह english सीखती है
11. उसे english सिखाई जाती है
12. उसे रोज़ पीटा जाता है
13. मेरे पापा मुझे रोज़ पीटते है
14. वह मुझे गाली देता है
15. मै बिजली का बिल भरता हूँ
16. बिजली का बिल हर महीने की 7 तारीख को भरा जाता है
.
17. सरकार के द्वारा बहुत से स्कीम चलाई जाती है
18. लोग अक्सर भुला दिए जाते है –
19. चाय गर्म गर्म पी जाती है
20. दीवाली के अवसर पर घरों की सजाया जाता है
Present Continuous Tense Rules & 100 Daily Used Expressions and Sentences
Present Perfect Tense ! Useful 100 Sentences ! Grammar Rules
Present Simple / Indefinite Tense ! Rules ! 100 Daily Used Sentences & Expressions
Speak Fluent English | Has to / Have to 1st form का use कर Fluent English बोलें - New!
1. What do you do?
2. I see
3. I am known by him
4. He is taught by me
5. English is learnt slowly
6. He runs a shop in the heart of the
city
7. English is spoken all over the world.
8. We are permitted to eat in this
restaurant free.
9. We are given the opportunity.
10.
He earns a lot of money.
11.
I don’t know this.
12.
More than one thousand saplings of mango is
planted in our town every year.
FUTURE CONTINUOUS TENSE- RULES- USEFUL SENTENCES: CRACK IELTS FREE
FUTURE SIMPLE TENSE - RULES- USEFUL SENTENCES: CRACK IELTS FREE
Future Perfect Tense- Rules- Useful Sentences : Crack IELTS Free
0 Comments